Saturday, January 5, 2019

जाट सम्राट

आराम से टाइम निकालकर पढ़े व इसपर सोचें जरूर
वो तुम्हारे कल को खा गए वो तुम्हारे आज को भी खा रहे हैं लेकिन ऐसा चलता रहा तो सच बताऊ तुम्हारा कल भी नहीं होगा
अपनी कलम उठा लो कलम में वो ताकत है अगर ये उठी होती तो हर जगह हमारा अस्तित्व होता

कुछ वीर योद्धा व विख्यात जाट, जिन्हें इतिहास ने भुलाया

यह प्रामाणित सत्य है कि जो व्यक्ति अपने पूर्वजों के साहसिक कार्य पर गर्व नहीं करेगा वह अपने जीवन में ऐसा कुछ नहीं कर पायेगा जिस पर उसके वंशज गर्व कर सकें।
(1) वीर जाट द्रह्म - ये चन्द्रवंशी जाट थे जिन्होंने 2207 ईसा पूर्व चीन के तातार प्रदेश में पहुंचकर राज की स्थापना की, जिसे बाद में यूती जाति के नाम से जाना गया। यही चीन के पहले राजा हुए हैं।

डाबड़ा कांड के शहीद

#अमर_शहीदों_को_नमन्                                           13मार्च 1947का दिन था।जगह थी नागौर जिले की डीडवाना तहसील में गांव डाबड़ा!एक कि...