जाटों का इतिहास अनूठा।
घना मजबूत है जाटों का खूंटा।।
हर जाट एक महावीर है।
हर जाट कर्मठ धीर वीर है।।
जाटों का कैसे करूं बखान ।
जाट है सबसे महान।।
जाटों में गजब रणधीर हुए ।
अलबेला योद्धा संत पीर हुए।।
भक्त धन्ना और कर्मा की भक्ति ।
वीर सरदार भगत सिंह की शक्ति ।।
जाटों का है अमर इतिहास ।
इनका गुणगान करें सदा आकाश ।।
धरती दुहरावे इनकी गाथा ।
जाटों ने भेंट किया मायड़ को माथा।।
इनकी वीरता सदा अमर रहे ।
इनके बलिदान को जग धन्य कहे ।।
इनकी गाथा नित सूरज चांद गावे ।
उनकी वीरता को हिमालय भी सिर झुकावे ।।
सरहद भी इनके कदमों को करे सलाम।
खेलो मेरा सदा जाटों का नाम।।
जाट शूरवीरों के आगे।
अरिदल भी रणछोड़ भागे ।।
दुश्मन घुटने टेके इनके आगे ।
जाटों की हुंकार से सोया समुद्र जागे ।।
अमर जाट संतों की वाणी ।
शब्दों में नहीं बंधती जाटों की "कहाणी"
घना मजबूत है जाटों का खूंटा।।
हर जाट एक महावीर है।
हर जाट कर्मठ धीर वीर है।।
जाटों का कैसे करूं बखान ।
जाट है सबसे महान।।
जाटों में गजब रणधीर हुए ।
अलबेला योद्धा संत पीर हुए।।
भक्त धन्ना और कर्मा की भक्ति ।
वीर सरदार भगत सिंह की शक्ति ।।
जाटों का है अमर इतिहास ।
इनका गुणगान करें सदा आकाश ।।
धरती दुहरावे इनकी गाथा ।
जाटों ने भेंट किया मायड़ को माथा।।
इनकी वीरता सदा अमर रहे ।
इनके बलिदान को जग धन्य कहे ।।
इनकी गाथा नित सूरज चांद गावे ।
उनकी वीरता को हिमालय भी सिर झुकावे ।।
सरहद भी इनके कदमों को करे सलाम।
खेलो मेरा सदा जाटों का नाम।।
जाट शूरवीरों के आगे।
अरिदल भी रणछोड़ भागे ।।
दुश्मन घुटने टेके इनके आगे ।
जाटों की हुंकार से सोया समुद्र जागे ।।
अमर जाट संतों की वाणी ।
शब्दों में नहीं बंधती जाटों की "कहाणी"
No comments:
Post a Comment