Sunday, May 13, 2018

हरलाल सियाग HARLAL SIYAG


हरलाल सियाग
हरलाल सियाग (1951 - 1994) (Harlal Siyag) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की रामसर तहसील के चाडी गाँव में धोंकलराम एवं मिरगों देवी के घर 30 अप्रेल 1951 को हुआ.

राष्ट्रीय खिलाड़ी

आप बाल्यकाल से ही संघर्षशील, दृढ निश्चयी रहे हैं. कबड्डी के
राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे. 1974 में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया. आप बास्केट बाल, वाली बाल के अच्छे खिलाड़ी होने के साथ ही एनसीसी के सफल कडेट रहे.

आपने 1975 में राजस्थान विश्वविद्यालय से बी.ए. तथा 1977 में जोधपुर विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की. आपकी शादी धनाऊनिवासी बगताराम बेनीवाल की पुत्री के साथ हुयी.

जातीयता का जज्बा

आपने किसान विरोधी तत्वों द्वारा किसान छात्रावास बाड़मेर तथा वीर तेजा होस्टल जोधपुर पर किये गए हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया.
सन 1983 में चाडी स्थित इनकी पैत्रिक जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर लिया. आपने निर्भीकता से संघर्ष किया . इस विवाद में कानसिंह की हत्या हो गयी. यही मौत दोनों जातियों के बीच जातिवादी नासूर के रूप में बड़ी हुई. इसके बाद आप एल.एल.बी. करने जोधपुर चले गए. तत्पश्चात राजस्थान रोडवेज में बुकिंग क्लर्क की नौकरी शुरू की. इस दौरान आप पर कई बार असफल हमले हुए.

हत्या

2 जून 1994 को तिलक बस स्टेंड की रोडवेज बुकिंग खिड़की पर बैठे हरलाल की एक युवक लालसिंह जोगीदास का गाँव ने पीठ पीछे गोली मरकर हत्या कर दी.

सन्दर्भ

  • जोगाराम सारण: बाड़मेर के जाट गौरव, खेमा बाबा प्रकाशन, गरल (बाड़मेर), 2009 , पृ. 174 -75

No comments:

Post a Comment

डाबड़ा कांड के शहीद

#अमर_शहीदों_को_नमन्                                           13मार्च 1947का दिन था।जगह थी नागौर जिले की डीडवाना तहसील में गांव डाबड़ा!एक कि...