Wednesday, May 16, 2018

DR ADRSH KISHORE JANI(डॉ. आदर्श किशोर )

Dr. Adarsh Kishor Jani S/O Uma Ram Jani (Engineer) is an Associates NCC Officer Lieutenant and Assistant Professor Lecturer in Hindi at P.G. College Barmer and social worker from Barmer, Rajathan. He provides free coaching to the poor students for selection in jobs
                                                       

जीवन परिचय

जन्म - 1 जनवरी 1985 , जालोर के खमराई गाँव में।
पिताजी - स्व. श्री उमाराम जी जाणी, सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता थे।
माताजी- श्रीमती दमीदेवी, गृहणी।
आपके पिताजी स्वर्गीय उमाराम जी भी समाज सेवा में थे।

शिक्षा

प्रारंभिक शिक्षा गाँव खाम्भराई में फिर जवाहर नवोदय विद्यालय जसवंतपुरा जालोर से और आगे की पढ़ाई बाड़मेर से। स्नातक राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर से हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य और राजनीति विज्ञान में।
राजस्थान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से हिंदी साहित्य में गोल्ड मैडल के साथ एम. ए. की। इसी दौरान नेट (जेआरएफ) की। जयपुर से ही बी. एड की। साथ ही बेचलर ऑफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में भी डिग्री की।
प्रो. छोटा राम कुम्हार के निर्देशन में एम. फिल की।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर से डॉ. सुचित्रा कश्यप के निर्देशन में पीएच. डी. की।
इसके अतिरिक्त पंचायती राज, फंक्शनल इंग्लिश, राजस्थानी भाषा और संस्कृति में डिप्लोमा किये

व्याख्याता के रूप में चयन

22 वर्ष की सबसे कम उम्र में 2007 में कॉलेज व्याख्यता के रूप में चयन हुआ। वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है।

शोध पत्र

35 से अधिक नेशनल सेमिनार में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है। दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन में डेलीगेट के रूप प्रतिनिधित्व किया।
एनसीसी में कदम
कॉलेज में नियुक्ति मिलते ही एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी नियुक्त हुए। जिसमें के दौरान एक छात्रा का रिपब्लिक डे नई दिल्ली और यूथ एक्चेंज के तहत चीन के लिए चयन हुआ।
फिर एनसीसी अधिकारी के रूप में चयन हो गया। ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान की गई। वर्ष 2014 व 2015 में लगातार दो वर्ष नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह कैम्प में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
2015 में एनसीसी के महानिदेशक ने डीजी कमन्डेशन से सम्मानित किया।
2014 में बरौनी बिहार, 2015 नासिक महाराष्ट्र और 2017 तेज़पुर आसाम में आयोजित नेशनल इंटिग्रेशन कैम्प में राजस्थान का नेतृत्व करते हुए लगातार तीन बार ऑल इंडिया चैंपियनशिप जीत कर हैट्रिक बनाई।
नासिक के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण पूरे दल को एनसीसी प्रधानमंत्री रैली के लिये आमन्त्रित किया गया।
प्रतिवर्ष 4-5 कैडेट्स का चयन नई दिल्ली के गणतंत्र समारोह के लिए होता है। गर्ल्स को बाड़मेर में एनसीसी से जोड़ने का कार्य किया और वर्तमान में बाड़मेर की गर्ल्स राजपथ पर भी चल चुकी है। 200 से अधिक कैडेट्स सरकारी सेवा में जा चुके हैं। गणतंत्र दिवस परेड 2018 में दिल्ली राजपथ पर NCC का नेतृत्व करने वाली दीपिका चौधरी जाणी  ने इन्हीं के नेतृत्व में कठिन ट्रेनिंग की और राजपथ तक जाने का गौरव हासिल किया।

Image may contain: 19 people

सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका

पहले शख्स जिन्होंने बाड़मेर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पैरासेलिंग के माध्यम से आसमान में तिरंगा लहराया। राज्य का पहला कॉलेज है जहां एनसीसी कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है। जिसमें अबस्टिकल और शानदार ट्रैक शामिल है। सामाजिक सरोकार के कार्यों में लगातार सहभागिता । एनसीसी गार्डन का निर्माण। केंद्रीय बस स्टैंड और शहीद सर्किल से रामु बाई सड़क को स्वच्छता के लिए गोद लिया।प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में कैडेट्स रक्तदान करते हैं। वर्तमान में कॉलेज में बहुत सारे विभागों के नोडल अधिकारी के रूप में भी कार्य कर रहे हैं।जिसमें दिशारी जे नोडल के रूप में शानदार कार्य किया। इसके अतिरिक AISHE, हायर एजुकेशन पोर्टल, स्पोकन ट्यूटोरियल, प्लेसमेंट सेल, स्वच्छ भारत अभियान इंटर्नशिप, उनन्त भारत योजना, स्मार्ट क्लास रूम आदि के नोडल अधिकारी है।विद्यार्थी जीवन से ही कला, साहित्य और संस्कृतिक कार्यों में अग्रणी रहे। 2003 में ऑल इंडिया कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी फेस्टिवल में फॉक डांस में विजेता रहे। 2005 अंतरराष्ट्रीय घूमर फेस्टिवल में एकाभिनय में विजेता रहे। विश्विद्यालय की खो-खो टीम के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे। स्कूल, कॉलेज और विश्व विद्यालय स्तर पर निबंध, भाषण और काव्य पाठ में विजेता रहे। आकाशवाणी में कैज्युल उद्घोषक के रूप में कार्य किया।
Image may contain: 11 people, people smiling

उजास

पिताजी की स्मृति में उजास (उमाराम जाणी सेवा) संस्थान की शुरुआत 2009 से की। जिसके तहत शिक्षा और सामाजिक सरोकार के कार्य किये जाते हैं। प्रतिवर्ष "उमजी श्री सम्मान" प्रदान किया जाता है। डूंगरी क्षेत्र के निराश्रित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
इसके तहत आर्मी भर्ती के लिए पिछले 3 वर्षों से फिजिकल और लिखित की निःशुल्क तैयारी उजास संस्थान के द्वारा करवाई गई। सुबह 4 बजे फिजिकल और शाम को लिखित की कक्षाएं आयोजित की जाती है। इसमें अब तक 150 से अधिक युवा आर्मी में चयनित हो चुके हैं।
उजास टीम के द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के भी निःशुल्क तैयारी करवाई जा रही है, जिसमें वर्तमान में 150 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
आप उजास के चेयरमैन है। साथ ही भारत विकास परिषद बाड़मेर के उपाध्यक्ष, बलदेवराम मिर्धा जाट समाज सेवा संस्थान सांचौर, अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान, चौपल संस्थान , अंतर कुमार साहित्य परिषद बाड़मेर, मॉर्डन आर्ट थियेटर आदि संस्थओं के सदस्य हैं।

सम्मान

2017 में एनसीसी महानिदेशक द्वारा प्रशंसा कार्ड। 2016 में जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान । 2015 एनसीसी महानिदेशक द्वारा डीजी कमंडेशन सम्मान। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस विभाग, परिवहन विभाग से सम्मानित। दैनिक नवज्योति सम्मान दैनिक भास्कर शिक्षक सम्मान प्राचार्य द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य कुशलता सम्मान।
चौथी देवी और रामलाल ट्रस्ट द्वारा शिक्षक सम्मान।
2005 राजस्थान विश्वविद्यालय मिस्टर फ्रेशर और 2006 में मिस्टर फेयरवेल सम्मान।
अंतर कुमार साहित्य परिषद द्वारा नवोदित कवि सम्मान।
Image may contain: 4 people, people smiling

युवाओं के आदर्श

हम तो अपने काम से ही सम्पूर्ण भारत में पहचान बना लेंगे - बाड़मेर महाविद्यालय में प्रो. के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे डॉ आदर्श किशोर के द्वारा पिछले काफी समय से सीमावर्ती जिलों में प्रत्येक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो से आप लोगों को अवगत करवाने का मेरा प्रयास।। सीमावर्ती जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर जिलों में आज तक निचले पायदान पर रहे शिक्षा के स्तर को ऊपरी पायदान पर ले जाने का भरसक प्रयास कर रहे डॉ आदर्श किशोर जी के बारे में जितना लिख सकते है कम है आपने जबसे बाड़मेर महाविद्यालय में प्रो. के पद पर राजकीय सेवा की शुरूआत की है उस दिन से ही आपने इन सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा,खेलकूद,एनसीसी,सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वच्छ भारत अभियान से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक ही मंच पर निःशुल्क रूप से अलग अलग विषयाध्यापकों की सहायता लेकर भारतीय सेनाओं से लेकर राजस्थान सिविल सेवा तक की परीक्षाओं की तैयारी करवाना इत्यादि कार्यो को आप बड़े अनुशासित तरीके से अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नही आप के पास से जो भी विद्यार्थी शिक्षा अर्जित करके निकला है वो प्रत्येक कार्य में निपुण जरूर होगा। सबसे बड़ी खुशी जब होती है हम लोगों को जब बाड़मेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्र की बालिका राजपथ पर परेड ग्राउंड में सम्पूर्ण भारत से आने वाले एनसीसी कैडेट के दल का नेतृत्व करती है यही नहीं आप के नेतृत्व में बाड़मेर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट भारत के किसी भी कोने में प्रतियोगी बनकर जाये लेकिन वो वहाँ के अधिकारियों का दिल जरूर जीत कर आते हैं। डॉ आदर्श आप खुद एक अच्छे वक्ता, राजस्थानी गानों पर इनके थिरकते हुए पैरों को देखकर हर कोई सोचने के लिए मजबूर हो जाता है। समय समय पर आप विद्यार्थियों के लिए मंच उपलब्ध करवाकर उनको प्रत्येक कार्यक्रम में भागीदार बनाने के लिए प्रेरित करते दिखते हैं। बाड़मेर में किसी भी कार्यक्रम में इनका आना मतलब उस कार्यक्रम में जरूर चार चांद लगाने के बराबर है। माँ भारती की रक्षा के लिए जो युवा तीनों सेनाओं में जाने के लिए उत्सुक है उनके लिए जब सुबह सुबह पक्षियों की आवाज सुनाई देती है और पूरा बाड़मेर सोया हुआ होता है तब इन युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी को लेकर डॉ आदर्श के पैर भी इनके साथ साथ थिरकते हुए दिखते हैं।
Image may contain: 11 people, people smiling

संपर्क

  • पता : गली 4 राजीव नगर,सिणधरी रोड, बाड़मेर राजस्थान
  • मो. : 9413904492
  • Email : adarsh.jani@gmail.com

No comments:

Post a Comment

डाबड़ा कांड के शहीद

#अमर_शहीदों_को_नमन्                                           13मार्च 1947का दिन था।जगह थी नागौर जिले की डीडवाना तहसील में गांव डाबड़ा!एक कि...